बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नोएडा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही" alt="" aria-hidden="true" />
*
आज दिनांक 28-08-2019 को दोपहर करीब 12 बजे *अभियुक्त सुशील पुत्र रामलाल निवासी ग्राम लेडीया ,जिला करौली , राजस्थान हाल निवासी नगली वाजिदपुर थाना एक्सप्रेसवे* ने नगली वाजिदपुर क्षेत्र में ग्राम की आम जनता के भोले भाले लोगों के बीच अफवाफ उड़ानी शुरू करी कि एक सफेद स्विफ्ट कार सवार बच्चा चोर गिरोह गांव के तीन बच्चों शिवम रीना उदित का अपहरण कर ले गया है।
उसने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार लोगों ने उस पर फायरिंग भी करी । अभियुक्त सुशील ने इस झूठी बात की सूचना UP डायल 100 पर भी दी ।
मौके पर जांच हेतु पहुंचे थाना एक्सप्रेस वे के दरोगा श्री राकेश बाबू व पुलिस टीम को कथित अपह्रत बताए गए बच्चे गांव में अपने घर पर सकुशल मौजूद मिले । बच्चों के परिजनों ने बच्चों के साथ अपहरण के किसी भी प्रयास की घटना से इन्कार किया ।
अभियुक्त सुशील के बदनीयती से किये गए इस भ्रामक दुष्प्रचार के प्रभाव में आकर आम जनता के लोगों द्वारा किसी भी सफेद स्विफ्ट कार सवार बेगुनाह लोगों को गुस्से में जानी व माली नुकसान पहुंचाया जा सकता था ।
थाना एक्स्प्रेसवे पुलिस द्वारा अभियुक्त सुशील को गिरफतार कर उसके विरुद्ध आम जनता के लोगों व पुलिस को बच्चा चोर गिरोह की झूठी सूचना देने व बच्चा चोर गिरोह के बारे में झूठा भ्रामक दुष्प्रचार कर लोगों को दुष्प्रेरित करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 274/2019 धारा 116/193/200 IPC का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।