मुंबई. शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 21.47 अंक की बढ़त के साथ 40,345.08 बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 5.30 प्वाइंट ऊपर 11,913.45 पर हुई। इससे पहले दिनभर उतार-चढ़ाव बना रहा। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट आई थी, लेकिन निचले स्तरों से रिकवरी हो गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,417.44 का उच्च और 40,150.97 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी ने 11,932.65 और 11,853.95 के स्तर छुए। विश्लेषकों के मुताबिक हॉन्गकॉन्ग में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर अनिश्चतताओं की वजह से प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट आई। भारतीय बाजार पर भी इसका असर हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 और निफ्टी के 50 में से 25 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.82% तेजी आई। दूसरी ओर आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.53% नुकसान में रहा।